US मास्टर्स टी10: टेक्सास चार्जर्स ने जीता खिताब, फाइनल में सुपर ओवर में न्यूयॉर्क वॉरियर्स को हराया
US मास्टर्स टी10 लीग 2023 के फाइनल में टेक्सास चार्जर्स ने सुपर ओवर में न्यूयॉर्क वॉरियर्स को हराते हुए खिताब जीत लिया। ये टी10 लीग का पहला सीजन था। दोनों ही टीमें 10 ओवरों में 92 रन ही बना पायी थी।
वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में…
US मास्टर्स टी10 लीग 2023 के फाइनल में टेक्सास चार्जर्स ने सुपर ओवर में न्यूयॉर्क वॉरियर्स को हराते हुए खिताब जीत लिया। ये टी10 लीग का पहला सीजन था। दोनों ही टीमें 10 ओवरों में 92 रन ही बना पायी थी।
वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 92 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 39(17) रन जोनाथन कार्टर ने बनाये। चार्जर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एहसान आदिल ने अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी टेक्सास चार्जर्स की पूरी टीम 10 ओवरों में 92 के स्कोर पर सिमट गयी और मैच टाई हो गया चार्जर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 46(17) रन मोहम्मद हफीज ने बनाये। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट सोहेल खान ने लिए। उन्होंने W W 1 W 1 W कुल मिलाकर 9वें ओवर में 4 विकेट लिए और वहीं से मैच पूरी तरह से पलट गया।
न्यूयॉर्क वॉरियर्स की प्लेइंग XI: कामरान अकमल (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, रिचर्ड लेवी, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी, उम्मेद आसिफ, जोनाथन कार्टर, सोहेल खान, जोहान बोथा, जेरोम टेलर।
टेक्सास चार्जर्स की प्लेइंग XI: मुख्तार अहमद, मोहम्मद हफीज, बेन डंक (कप्तान और विकेटकीपर), थिसारा परेरा, उपुल थरंगा, फिल मस्टर्ड, डैरेन स्टीवंस, फिदेल एडवर्ड्स, एहसान आदिल, सोहेल तनवीर, इमरान खान जूनियर।