CPL 2023: हेटमायर-कीमो के अर्धशतकों की मदद से वॉरियर्स ने थलाइवाज को 34 रन से हराया
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के 11वें मैच में गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने शिमरॉन हेटमायर और कीमो पॉल के अर्धशतक की मदद से जमैका थलाइवाज को 34 रन से मात दी।
गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन का स्कोर बनाया। टीम…
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के 11वें मैच में गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने शिमरॉन हेटमायर और कीमो पॉल के अर्धशतक की मदद से जमैका थलाइवाज को 34 रन से मात दी।
गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 60(45) रन शिमरॉन हेटमायर ने बनाये। उनके अलावा कीमो पॉल ने 57(29) रन बनाये। थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद आमिर ने अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने जमैका थलाइवाज की टीम 18.4 ओवरों में 176 के स्कोर पर सिमट गयी। थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा 63(36) रन इमाद वसीम ने बनाये। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रोमारियो शेफर्ड ने लिए।
गुयाना अमजेन वॉरियर्स की प्लेइंग XI: हज़रतुल्लाह जजई, सैम अयूब, शाई होप, आज़म खान (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, ड्वेन प्रिटोरियस, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, इमरान ताहिर (कप्तान), जूनियर सिंक्लेयर।
जमैका थलाइवाज की प्लेइंग XI: ब्रैंडन किंग (कप्तान), किर्क मैकेंजी, शमर ब्रूक्स, अमीर जांगू (विकेटकीपर), फैबियन एलन, इमाद वसीम, रेमन रीफर, क्रिस ग्रीन, मोहम्मद आमिर, हेडन वॉल्श, सलमान इरशाद।