WATCH: बाहुबली है स्पेन का Babar, बैट को गदा बनाकर एक हाथ से मारता है छक्के
Muhammad Babar One Handed Six: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) जैसे ताकतवर बल्लेबाज़ जब एक हाथ से मॉन्स्टर छक्के (One handed Six) मारते हैं तो फैंस भी दीवाने बन जाते हैं। इसी लिस्ट में अब स्पेन के बाबर (Muhammad Babar) ने भी अपना नाम शामिल करा…
Advertisement
WATCH: बाहुबली है स्पेन का Babar, बैट को गदा बनाकर एक हाथ से मारता है छक्के
Muhammad Babar One Handed Six: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) जैसे ताकतवर बल्लेबाज़ जब एक हाथ से मॉन्स्टर छक्के (One handed Six) मारते हैं तो फैंस भी दीवाने बन जाते हैं। इसी लिस्ट में अब स्पेन के बाबर (Muhammad Babar) ने भी अपना नाम शामिल करा लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्पेन के घातक बल्लेबाज़ मुहम्मद बाबर की। आपने शायद इस खिलाड़ी का नाम आज से पहले नहीं सुना होगा, लेकिन अब ये खिलाड़ी चर्चाओं में है।