'सिर फूट जाए कोई दिक्कत नहीं है', LSG के फैन ने निकोलस पूरन से मिलने के बाद कह दी दिल की बात; देखें VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक अपनी टीम के लिए 8 मैच खेलते हुए 30 से ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं। गौरतलब है कि इसी बीच निकोलस पूरन के बैट से इकाना के मैदान पर गुजरात…
Advertisement
'सिर फूट जाए कोई दिक्कत नहीं है', LSG के फैन ने निकोलस पूरन से मिलने के बाद कह दी दिल की बात; देखें
लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक अपनी टीम के लिए 8 मैच खेलते हुए 30 से ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं। गौरतलब है कि इसी बीच निकोलस पूरन के बैट से इकाना के मैदान पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का देखने को मिला था जिसने उनके ही एक फैन को बेहद बुरी तरह घायल कर दिया था। आपको बता दें कि अब निकोलस पूरन ने खुद इस घायल फैन से मुलाकात की है।