शुभमन गिल ने शतक से चूककर भी बनाया अनोखा T20 रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़कर इस लिस्ट में बने नंबर 1
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली।
…
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली।
इस विजयी पारी के लिए 25 वर्षीय गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह टी-20 करियर में गिल को 153 मैच में मिला 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है।
बतौर भारतीय टी-20 क्रिकेट में 25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में गिल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 25 साल की उम्र तक 157 मैच में 11 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे।
बता दें कि मौजूदा सीजन में गिल ने आठ मैच में 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इस मैच में गुजरात ने कोलकाता को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसके जवाब में कोलकाता 20 ओवरों में 8 विकेट गवाकर 159 रन ही बना पाई।