Shamar Joseph ने निकाली Sam Konstas की हीरोगिरी, बारबाडोस टेस्ट में दो बार रफ्तार से डराकर किया OUT; देखें VIDEO

Shamar Joseph ने निकाली Sam Konstas की हीरोगिरी, बारबाडोस टेस्ट में दो बार रफ्तार से डराकर किया OUT;
WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के यंग बैटर सैम कोंस्टास (Sam Konstas) वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए। आलम ये रहा है कि भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाला ये बल्लेबाज़ बारबाडोस में दोनों इनिंग में कुल 8 रन बना पाया और एक ही गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का शिकार बना।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi