WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के यंग बैटर सैम कोंस्टास (Sam Konstas) वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए। आलम ये रहा है कि भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाला ये बल्लेबाज़ बारबाडोस में दोनों इनिंग में कुल 8 रन बना पाया और एक ही गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का शिकार बना।
जी हां, ऐसा ही हुआ। केनिंग्सटन ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बैटर सैम कोंस्टास के लिए मानो काल बन गए और उन्होंने विराट और जसप्रीत बुमराह को हीरोगिरी दिखाने वाले इस 19 साल के बल्लेबाज़ की पूरी हीरोगिरी उतारी दी। वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इन दोनों ही खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ अपनी रफ्तार से सैम कोंस्टास को दिन में तारे दिखाते हुए आउट करता नज़र आया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान भी शमर जोसेफ ने ही अपनी रफ्तार से धमाल मचाते हुए सैम कोंस्टास को महज 3 रनों के निजी स्कोर पर LBW आउट किया था। इस दौरान सैम सिर्फ और सिर्फ 14 बॉल मैदान पर टिक पाए थे। इसके बाद अपनी दूसरी इनिंग में वो 38 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए।
He has got his man AGAIN!
— Windies Cricket (@windiescricket) June 26, 2025
Shamar Joseph is locked in.#WIvAUS #FullAhEnergy pic.twitter.com/MHRRX1GywZ