Virat Kohli का मज़ाक उड़ाकर फस गया यूट्यूबर! सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'SHAME ON CARRYMINATI'
Twitter Reaction on CarryMinati Video: मशहूर यूट्यूबर अजय नागर जो कि कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से जाने जाते हैं दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का मज़ाक उड़ाने के कारण बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कैरी मिनाटी ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो बनाया…
Twitter Reaction on CarryMinati Video: मशहूर यूट्यूबर अजय नागर जो कि कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से जाने जाते हैं दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का मज़ाक उड़ाने के कारण बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कैरी मिनाटी ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें वो आईपीएल पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए कई ऐसी बातें कही जो कि विराट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं।