क्रिकेट का 'मेसी' शोएब मलिक, ग्राउंड पर दिखाया जादू; देखें VIDEO

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक क्रिकेट की दुनिया के मेसी हैं। जी हां, यहां हमने मेसी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि हाल ही में शोएब मलिक ने अपनी फुटबॉल स्किल्स क्रिकेट के ग्राउंड पर दिखाई है।
लंका प्रीमियर लीग में कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के मुकाबले के दौरान शोएब मलिक ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए अपने पैर से गेंद को रोका। यह घटना कैडी फाल्कन्स की पारी के दौरान देखने को मिली। निसंका ने यह शॉट खेला था, जिसे मलिक ने अपने फुटवर्क के दम पर रोक दिया।
Shoaib Malik The Messi #Shoaibmalik #PakvEng #LPL2022 pic.twitter.com/lqqPW9Ih95
— Muhammad Noman (@nomanedits) December 21, 2022