सोफी एक्लेस्टोन ने चलाया MS Dhoni जैसा दिमाग, वाइल बॉल डालकर कर डाला Beth Mooney का सफाया; देखें VIDEO
वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes 2025) में बुधवार, 23 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AU-W vs EN-W 2nd T20) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मानुका ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) ने अपनी टीम…
वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes 2025) में बुधवार, 23 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AU-W vs EN-W 2nd T20) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मानुका ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 31 बॉल पर 44 रनों का पारी खेली। बेथ मूनी को बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था मानो वो आसानी से अपना अर्धशतक पूरा कर लेगी, लेकिन तभी सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसा दिमाग चलाया और एक वाइड बॉल डालकर उनका विकेट झटक लिया।