Advertisement

सोफी एक्लेस्टोन ने चलाया MS Dhoni जैसा दिमाग, वाइल बॉल डालकर कर डाला Beth Mooney का सफाया; देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सोफी एक्लेस्टोन ने गज़ब का प्लान बनाकर बेथू मूनी का विकेट झटका। इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
सोफी एक्लेस्टोन ने चलाया MS Dhoni जैसा दिमाग, वाइल बॉल डालकर कर डाला Beth Mooney का सफाया; देखें VID
सोफी एक्लेस्टोन ने चलाया MS Dhoni जैसा दिमाग, वाइल बॉल डालकर कर डाला Beth Mooney का सफाया; देखें VID (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 23, 2025 • 03:24 PM

वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes 2025) में बुधवार, 23 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AU-W vs EN-W 2nd T20) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मानुका ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 31 बॉल पर 44 रनों का पारी खेली। बेथ मूनी को बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था मानो वो आसानी से अपना अर्धशतक पूरा कर लेगी, लेकिन तभी सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसा दिमाग चलाया और एक वाइड बॉल डालकर उनका विकेट झटक लिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 23, 2025 • 03:24 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के आठवें ओवर में घटी। बेथ मूनी 7 चौके ठोककर 44 रन बना चुकी थीं और तेजी से अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहीं थीं। ऐसे में इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने उन्हें फंसाने के लिए गज़ब प्लान बनाया।

Trending

वो इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के दौरान आठवां ओवर करने आईं थी तभी उन्होंने बेथ मूनी को बार-बार आगे बढ़कर शॉट खेलता देख ओवर की चौथी बॉल वाइड फेंक दी। यहां एक बार फिर मूनी स्पिन को काटने के लिए आगे बढ़कर आईं, लेकिन वाइड बॉल पर बुरी तरह चकमा खा गईं। गौरतलब है कि मूनी अपने बैट से ये बॉल कनेक्ट नहीं कर सकीं और इसी बीच पिच पर स्ट्राइकर एंड की लाइन से बाहर निकल गईं। इसके बाद होना क्या था, विकेट के पीछे एमी जोन्स ने गेंद को लपका और तुरंत स्टंप उड़ा डाले। यही वजह है अब फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी विपक्षी बल्लेबाज़ों को फंसाने के लिए कई बार इस तरह के प्लान मैदान पर अपनाकर सफल हुए हैं। यही वजह है सोफी एक्लेस्टोन की ये चतुराई देखकर फैंस को थाला की याद आ गई है।

ऐसी हैं दोनों टीमें-

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): माइया बाउचियर, डेनिएल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।

Advertisement

Advertisement