VIDEO: छक्का-चौका और मैच फिनिश, वरुण चक्रवर्ती का माही अवतार देख दंग रह गए R. Ashwin

VIDEO: छक्का-चौका और मैच फिनिश, वरुण चक्रवर्ती का माही अवतार देख दंग रह गए R. Ashwin
Varun Chakravarth Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 (TNPL 2025) टूर्नामेंट में बीते रविवार, 22 जून को रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स (Dindigul Dragons) ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सलेम स्पार्टन्स (Salem Spartans) को आखिरी गेंद पर 189 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 2 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए वरुण चक्रवर्ती (5 बॉल पर नाबाद 13 रन) ने करिश्मे को अंजाम दिया और नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi