खलील पर टूटा वेस्टइंडीज़ी कहर, रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में उड़ाए 33 रन; देखिए VIDEO
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड(Romario Shepherd) ने आईपीएल (IPL)2025 में तहलका मचा दिया। चेन्नई(CSK) के खिलाफ उन्होंने खलील अहमद(Khaleel Ahmed) के एक ही ओवर में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 33 रन ठोक दिए। ये इस सीजन का सबसे महंगा ओवर रहा और आईपीएल इतिहास…
Advertisement
खलील पर टूटा वेस्टइंडीज़ी कहर, रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में उड़ाए 33 रन; देखिए VIDEO
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड(Romario Shepherd) ने आईपीएल (IPL)2025 में तहलका मचा दिया। चेन्नई(CSK) के खिलाफ उन्होंने खलील अहमद(Khaleel Ahmed) के एक ही ओवर में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 33 रन ठोक दिए। ये इस सीजन का सबसे महंगा ओवर रहा और आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे खर्चीला ओवर बन गया। शेफर्ड ने महज 14 गेंदों में नाबाद 53 रन जड़ते हुए आईपीएल की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई।