इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज के प्लेइंग XI की घोषणा, करारी हार के बाच लिया चौंकाने वाला फैसला
इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (18 जुलाई) से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बावजूद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें…
इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (18 जुलाई) से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बावजूद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल वेस्टइंडीज 0-1 से पीछे है। लॉर्ड्स में हुए पहले टेस्ट में कैरेबियाई टीम को एक पारी औऱ 114 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। दोनों पारियों में वेस्टइंडीज का कोई भी अर्धशतक तक नहीं बनाया पाया था।
इंग्लैंड पहले ही इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन की जगह इस मुकाबले में मार्क वुड की वापसी हुई है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स
BREAKING NEWS
— Windies Cricket (@windiescricket) July 17, 2024
An unchanged playing XI will face England in the 2nd Test at Trent Bridge.#ENGvWI | #MenInMaroon | #Apex pic.twitter.com/cQK8tDVgK0