चटगांव टेस्ट : दूसरी पारी में मुश्किल में बांग्लादेश

Bangladesh tour of West Indies 2018
चटगांव, 23 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज और जैमी वारिकेन ने दो-दो विकेट लेकर यहां जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान बांग्लादेश को दूसरी पारी में मुश्किल स्थिति में डाल दिया।
दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 55 रनों पर ही बांग्लादेश के पांच विकेट चटका दिए हैं। हालांकि बांग्लादेश के पास अभी वेस्टइंडीज पर 133 रनों की बढ़त है।
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 324 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 246 रनों पर ही ढेर कर दिया था। वह अपनी दूसरी पारी में 78 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।
Advertisement
Read Full News: चटगांव टेस्ट : दूसरी पारी में मुश्किल में बांग्लादेश
Latest Cricket News In Hindi