शेन वॉटसन ने क्यों ठुकराया पाकिस्तान का हेड कोच बनने का ऑफर, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने वाले थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनकी फाइनेंसियल और अन्य सभी माँगों को पूरा करने के बावजूद, ऑस्ट्रलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने अंतिम समय में इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने वाले थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनकी फाइनेंसियल और अन्य सभी माँगों को पूरा करने के बावजूद, ऑस्ट्रलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने अंतिम समय में इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला कि वॉटसन को PCB ने प्रति वर्ष 2 मिलियन डॉलर की डील सौंपी थी।
पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, "वॉटसन ने शुरू में रुचि दिखाई थी और प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए फाइनेंसियल वित्तीय और अन्य शर्तें रखी थी। लेकिन बोर्ड द्वारा वॉटसन की फाइनेंसियल मांगों को कमोबेश स्वीकार करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई इस बात से खुश नहीं था कि प्रस्तावित पैकेज की डिटेल्स पाकिस्तान मीडिया और सोशल मीडिया में लीक हो गयी।"
सूत्र ने यह भी बताया कि शेन वॉटसन के अलावा डैरेन सैमी भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की दौड़ में थे। लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज ने इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह पहले से ही वेस्टइंडीज बोर्ड से कॉन्ट्रेक्टेड थे। मोहम्मद हफीज को हेड कोच से हटाए जानें के बाद से ये पद खाली है।