Womens T20 WC 2024: AUS को लगा तगड़ा झटका, PAK के खिलाफ फील्डिंग करते हुए गंभीर रूप से घायल हुई ये खिलाड़ी
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज तायला व्लामिन्क (Tayla Vlaeminck) फील्डिंग के दौरान अपने कंधे को गंभीर रूप से चोटिल करवा बैठी और इस वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। अब वो आगे…
Advertisement
Womens T20 WC 2024: AUS को लगा तगड़ा झटका, PAK के खिलाफ फील्डिंग करते हुए गंभीर रूप से घायल हुई ये खि
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज तायला व्लामिन्क (Tayla Vlaeminck) फील्डिंग के दौरान अपने कंधे को गंभीर रूप से चोटिल करवा बैठी और इस वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। अब वो आगे आने वाले मैचों में खेलेंगी या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।