वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच न्यूज़ीलैंड ने इंडिया को 58 रन से करारी मात दी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मिली हार पर इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि हमने आज अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला।
हरमनप्रीत ने कहा कि, "हमने आज अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। आगे चलकर हमें यह सोचना होगा कि हमें किन एरियाज में सुधार करना है। अब हर मैच जरुरी है और हमें अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना होगा। हमने मौके बनाये, ऐसा नहीं है कि हमने मौके नहीं बनाये। (न्यूज़ीलैंड) उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसमें कोई शक नहीं। यह इतनी हाई स्टेज है जहां आप ये गलतियां नहीं कर सकते। हमने कई बार 160-170 का पीछा किया है. लेकिन इस पिच पर 10-15 रन ज्यादा बन गए थे। एक समय, जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की, मैं सोच थी कि कि यह 180 होगा। यह वह शुरुआत नहीं थी जिसकी हम (इस टूर्नामेंट में) उम्मीद कर रहे थे।"
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन टांगे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया की पूरी टीम 19 ओवर में 102 के स्कोर पर ढेर हो गयी।