आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मैच में श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 116 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जा रहा है।
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 20 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। निदा डार ने 22 गेंद में एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। ओमिमा सोहेल ने 19 गेंद में एक चौके की मदद से 18 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने चटकाए। 2 और कविशा दिलहारी को एक विकेट मिला।
पाकिस्तान वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल, ओमिमा सोहेल।
श्रीलंका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: विशमी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी।