वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक (Karishma Ramharack) की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। दिलारा अख्तर ने 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाये। शोभना मोस्तरी ने 22 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। करिश्मा रामहरैक ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। अफी फ्लेचर को 2 विकेट मिले। एक विकेट कप्तान हेले मैथ्यूज ने झटका।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, शिनेल हेनरी, आलिया एलेने, मैंडी मंगरु, अफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शाथी रानी, दिलारा अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, ताज नेहर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर।