Womens T20 WC 2024: करिश्मा ने की करिश्माई गेंदबाजी, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 103/8 के स्कोर पर रोका
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक (Karishma Ramharack) की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 4…
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक (Karishma Ramharack) की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। दिलारा अख्तर ने 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाये। शोभना मोस्तरी ने 22 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। करिश्मा रामहरैक ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। अफी फ्लेचर को 2 विकेट मिले। एक विकेट कप्तान हेले मैथ्यूज ने झटका।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, शिनेल हेनरी, आलिया एलेने, मैंडी मंगरु, अफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शाथी रानी, दिलारा अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, ताज नेहर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर।