T20 World Cup: सोफिया डंकले के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, 33 गेंद पहले जीती इंग्लैंड
West Indies Women vs England Women: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बोलेंड पार्क में महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के लिए Sophia Dunkley स्टार बैटर बनकर सामने आईं जिन्होंने महज 18 गेंदों पर 34 रनों की…
West Indies Women vs England Women: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बोलेंड पार्क में महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के लिए Sophia Dunkley स्टार बैटर बनकर सामने आईं जिन्होंने महज 18 गेंदों पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंनें जीत की नींव रखी थी। इसके अलावा Natalie Sciver (40 रन) और इंग्लिश कप्तान Heather Knight (32 रन) ने भी शानदार पारी खेली।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान हैली मैथ्यूज के 32 गेंदों पर 42 रनों की पारी के बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। हैली मैथ्यूज के अलावा Shemaine Campbelle ने 34 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के लिए Sophie Ecclestone सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। Katherine Brunt और Sarah Glenn के खाते में 1-1 विकेट आया। इंग्लैंड की टीम ने बड़े ही आसानी से 14.3 ओवर में रनचेज कर लिया।