रोहित शर्मा को अपनी गलती पड़ी भारी, फर्ग्यूसन ने डाली ढीली गेंद तोहफे में दे दिया विकेट, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बोल्ड कर दिया। रोहित इस मैच में अर्धशतक बनाने की कगार पर थे लेकिन फर्ग्यूसन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में भारत ने टॉस…
वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बोल्ड कर दिया। रोहित इस मैच में अर्धशतक बनाने की कगार पर थे लेकिन फर्ग्यूसन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। कीवी टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 273 के स्कोर पर सिमट गयी।
पारी का 12वां ओवर करने आये फर्ग्यूसन ने एक धीमी वाइड सीम अप डिलीवरी डाली। रोहित ने इस गेंद पर खड़े-खड़े कट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स से जा टकराई और रोहित की पारी खत्म हो गयी। इस मैच में भारतीय कप्तान ने 40 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। रोहित ने शुभमन गिल (26 रन 31 गेंद) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 (67) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी।