World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड की जीत में चमके मिचेल सेंटनर, न्यूज़ीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से चखाया हार का स्वाद
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे मैच में न्यूज़ीलैंड ने मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) के 5 विकेट की मदद से नीदरलैंड को 99 रन से हरा दिया। ये कीवी टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और नीदरलैंड की दूसरी हार है। सेंटनर ने बल्ले से भी 36(17)*…
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे मैच में न्यूज़ीलैंड ने मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) के 5 विकेट की मदद से नीदरलैंड को 99 रन से हरा दिया। ये कीवी टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और नीदरलैंड की दूसरी हार है। सेंटनर ने बल्ले से भी 36(17)* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे विल यंग ने 70(80), कप्तान टॉम लैथम ने 53(46), और रचिन रवींद्र ने 51(51) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। नीदरलैंड की तरफ से 2-2 विकेट आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन और रूलोफ वैन डेर मेरवे ने अपनी झोली में डाले। वहीं बास डी लीडे एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवरों में 223 पर ऑलआउट हो गयी। डच टीम की तरफ से कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 69(73) रन बनाये। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मिचेल सेंटनर ने हासिल किये।