World Cup 2023: ईशान किशन ने खेला खराब शॉट,वर्ल्ड कप डेब्यू पर मिचेल स्टार्क के हाथों हुए गोल्डन डक पर आउट
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पहले ही ओवर में ईशान किशन (Ishan Kishan) को आउट करते हुए तगड़ा झटका दे दिया। ईशान किशन इस मैच में बुखार से पीड़ित शुभमन गिल की जगह खेल रहे है। हालांकि बाएं हाथ…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पहले ही ओवर में ईशान किशन (Ishan Kishan) को आउट करते हुए तगड़ा झटका दे दिया। ईशान किशन इस मैच में बुखार से पीड़ित शुभमन गिल की जगह खेल रहे है। हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन इस मौके को भुनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे।
पहला ओवर करने आये मिचेल स्टार्क ने चौथे गेंद फुल वाइड डाली जो स्विंग होने के बाद और भी दूर गयी। किशन ने इस गेंद को जोर से मारने की कोशिश की और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े कैमरून ग्रीन के पास गयी। वहीं ग्रीन ने कैच को पकड़ने में कोई गलती नहीं की। ईशान इस तरह गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी ऑस्ट्रलियाई टीम 49.3 ओवरों में 199 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।