World Cup 2023: रिजवान ने किया दिल छू लेने वाला काम, दर्द से परेशान जादरान की इस तरह की मदद, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक शानदार नजारा देखने को मिला। इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) को बल्लेबाजी करते हुए क्रैम्प आ गया था। ऐसे में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने जादरान को स्ट्रेचिंग करवाते हुए दिल जीत लिया। उनके…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक शानदार नजारा देखने को मिला। इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) को बल्लेबाजी करते हुए क्रैम्प आ गया था। ऐसे में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने जादरान को स्ट्रेचिंग करवाते हुए दिल जीत लिया। उनके इस जेस्टर ने दिखा दिया कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है।
25वें ओवर करने आये शादाब खान की आखिरी गेंद पर जादरान ने ड्राइव के लिए शॉट खेला। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए मिड विकेट कि और गयी। इसके तुरंत बाद जादरान को क्रैम्प आ गया और तभी विकेटकीपर रिजवान ने उनको स्ट्रेचिंग करवाई। रिजवान के इस काम की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया। जादरान ने इस मैच में 113 गेंद में 10 चौको की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (53 गेंद में 65) के साथ पहले विकेट के लिए 130 (128) रन जोड़े। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया।