World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की कमजोरी आई सामने, बोल्ट ने फिर से शॉर्ट गेंद डालते हुए किया आउट, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में श्रेयस अय्यर एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हो गए। बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अय्यर को शॉर्ट बॉल डालते हुए डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए…
वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में श्रेयस अय्यर एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हो गए। बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अय्यर को शॉर्ट बॉल डालते हुए डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवरों में 273 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
पारी का 22वां ओवर करने आये ट्रेंट बोल्ट ने 22वें ओवर की तीसरी गेंद अय्यर को शॉर्ट और सीधे कंधे की ओर डाली। अय्यर ने इस पर पुल शॉट खेला लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े कॉनवे की ओर शानदार डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया। अय्यर ने इस मैच में 29 गेंद में 6 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। अय्यर ने कोहली के साथ 52 (49) रन की साझेदारी भी निभाई।