विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार किया ऐसा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 37वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया। इस शतक की मदद से उन्होंने वर्ल्ड कप में 500 का आंकड़ा भी पार कर लिया इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जिसके बारे में…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 37वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया। इस शतक की मदद से उन्होंने वर्ल्ड कप में 500 का आंकड़ा भी पार कर लिया इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
एक वनडे सीरीज में 500+ रन बनाने वाले भारतीय
Indians with 500+ runs in an ODI series:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 5, 2023
Sachin Tendulkar in WC, 1996
Sachin Tendulkar in WC, 2003
Virat Kohli v SA, 2018
Rohit Sharma in WC, 2019
Virat Kohli in WC, 2023*#INDvSA pic.twitter.com/d7lDIb4p4m
वर्ल्ड कप, 1996 में सचिन तेंदुलकर (523 रन)
वर्ल्ड कप, 2003 में सचिन तेंदुलकर (673 रन)
विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका, 2018 (558 रन)
वर्ल्ड कप, 2019 में रोहित शर्मा (648)
वर्ल्ड कप, 2023 में विराट कोहली (54)*
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 101(121)* रन बर्थडे बॉय विराट कोहली ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए।