World Cup 2023: विराट के शतक और श्रेयस के अर्धशतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रन का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर बनाया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर बनाया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 121 गेंद में 10 चौको की मदद से 101* रन की शतकीय पारी खेली। ये विराट का 49वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा (49) वन शतकों की बराबरी कर ली। आज उनका जन्मदिन भी है। श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
कोहली और अय्यर ने 134(158) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। अंत में रविंद्र जडेजा ने 29(15)* रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक विकेट मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।