WPL 2023: अमेरिकी गेंदबाज ने रचा इतिहास, WPL में 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली गेंदबाज बनी
DC-W vs RCB-W: अमेरिकी खिलाड़ी तारा नॉरिस ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट निकाले। इसी के साथ वह महिला प्रीमियर…
DC-W vs RCB-W: अमेरिकी खिलाड़ी तारा नॉरिस ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट निकाले। इसी के साथ वह महिला प्रीमियर लीग में 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। बता दें कि 24 वर्षीय तारा नॉरिस अमरीका की खिलाड़ी हैं।
तारा नॉरिस की गेंदबाजी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 60 रनों से जीत हासिल की। मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 163 रन ही बना सकी।