WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा, हरलीन ने खेली 46 रनों की बेहतरीन पारी
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए। गुजरात के लिए हरलीन देओल ने 32 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके…
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए। गुजरात के लिए हरलीन देओल ने 32 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा एशले गार्डनर ने भी 19 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में दयालन हेमलता ने 13 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
यूपी की ओर से गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, तेहलिया मैकग्राथ और अंजलि सर्वानी को एक-एक विकेट मिला। अपना पहला मैच गंवा चुकी गुजरात की टीम किसी भी हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी।