WPL 2023: गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स मैच के बीच बना अनोखा संयोग, देखें क्या है खास
WPL 2023: सोमवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेले गए मैच में यूपी ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी…
WPL 2023: सोमवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेले गए मैच में यूपी ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में यूपी की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले 5 मार्च को भी दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला खेला गया था। जिसमें यूपी की टीम ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। यूपी और गुजरात के बीच खेले गए दोनों मैच में एक जैसे परिणाम निकले। खास बात यह कि दोनों ही मैचों में ग्रेस हैरिस प्लेयर ऑफ द मैच बनी।