LLC 2023: एशिया लायंस ने जीता लीजेंड्स लीग क्रिकेट खिताब, अब्दुर रज्जाक बने प्लेयर ऑफ द मैच
LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में एशियन लायंस ने वर्ल्ड जियांट्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच में वर्ल्ड जियांट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए एशिया लायंस ने 16.1 ओवर में…
LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में एशियन लायंस ने वर्ल्ड जियांट्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच में वर्ल्ड जियांट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए एशिया लायंस ने 16.1 ओवर में 7 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। एशिया के लिए सलामी बल्लेबाजो उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। उपुल थरंगा ने 28 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, तिलकरत्ने दिलशान ने 42 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।
वर्ल्ड जियांट्स के लिए समित पाटिल, ब्रेट ली और मोंटी पनेसर ने एक-एक विकेट चटकाएं। वहीं, एशिया के लिए अब्दुर रज्जाक ने दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट तीसरा परेरा ने निकाला।