WPL 2024: मूनी और वोल्वार्ट ने जड़े अर्धशतक, GG ने RCB को 19 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मैच में गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) और लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रन से हरा दिया। ये टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है। इस जीत से गुजरात अभी भी टूर्नामेंट में…
Advertisement
WPL 2024: मूनी और वोल्वार्ट ने जड़े अर्धशतक, GG ने RCB को 19 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में हासिल की
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मैच में गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) और लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रन से हरा दिया। ये टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है। इस जीत से गुजरात अभी भी टूर्नामेंट में बना हुआ है। ये गुजरात की 5 मैचों में पहली जीत है। वहीं आरसीबी को 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार मिली है।