PSL 2024: लाहौर ने इस्लामाबाद को 17 रन से हराते हुए हासिल की टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 23वें मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 17 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। ये 8 मैचों में लाहौर की पहली जीत है। उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 23वें मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 17 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। ये 8 मैचों में लाहौर की पहली जीत है। उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वो टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुके हैं।
लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से रासी वैन डेर डुसेन ने 64(44), कप्तान शाहीन अफरीदी ने 30(14) और डेविड विसे ने 24(11) रनों की पारियां खेली। इस्लामाबाद की तरफ से रुम्मन रईस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट हुनैन शाह, नसीम शाह, शादाब खान, इमाद वसीम और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद 18.5 ओवर में 145 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से फहीम अशरफ ने 41(31), आजम खान ने 29(19), और नसीम शाह ने 27(16) रनों की पारियां खेली। लाहौर की तरफ से जमान खान ने 4 विकेट लिए।