वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) के आठवें मैच में यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। वहीं यूपी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये है।
यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि, "हम गेंदबाजी करेंगे। उन सभी ने काफी समान रूप से खेला है। लेकिन टीमों के लिए लक्ष्य का पीछा करना अधिक आरामदायक लगता है। उम्मीद है कि बहुत कुछ वैसा ही होगा, यही वह खाका था जिसे हम निभाना चाहते हैं। ताहलिया मैक्ग्रा की जगह चमारी की वापसी हुई है।
यूपी वारियर्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अट्टापट्टू, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।