'अभिषेक की बड़ी पारी आने वाली है', फैन के सवाल पर युवी ने अभिषेक को लगाई फटकार
बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मैच में हर क्रिकेट फैन की निगाहें अभिषेक शर्मा पर थीं और जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी का आगाज़ किया था वो एक बड़ी पारी खेलने की राह पर थे लेकिन संजू सैमसन के साथ हुई एक गलतफहमी के चलते…
Advertisement
'अभिषेक की बड़ी पारी आने वाली है', फैन के सवाल पर युवी ने अभिषेक को लगाई फटकार
बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मैच में हर क्रिकेट फैन की निगाहें अभिषेक शर्मा पर थीं और जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी का आगाज़ किया था वो एक बड़ी पारी खेलने की राह पर थे लेकिन संजू सैमसन के साथ हुई एक गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए।उनके आउट होने से वो तो निराश थे ही लेकिन उनके मेंटर युवराज सिंह उनसे भी ज्यादा निराश थे और इसका सबूत हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिला।