'98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हज़म नहीं हो रही' युवी ने ले लिए अभिषेक के मज़े
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma 141 in IPL) ने शनिवार (12 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 246 रनों के लक्ष्य…
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma 141 in IPL) ने शनिवार (12 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े और अपनी टीम को 9 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।