युजवेंद्र चहल इतिहास रचने से 5 विकेट दूर,आजतक भारत का कोई गेंदबाज नहीं बना सका ये रिकॉर्ड
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास शनिवार (12 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। चहल अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले और…
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास शनिवार (12 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। चहल अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
चहल ने इस फॉर्मेट में खेले गए 78 मैच की 77 पारियों में 95 विकेट चटकाए हैं। अब तक इस सीरीज में चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पहले दो मैच में उन्होंने 2-2 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। हालांकि फ्लोरिडा में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच यहां कुल छह मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 4 और वेस्टइंडीज ने 1 मैत जीता है, जबकि एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ।