जका अशरफ ने पीसीबी चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, 72 वर्षीय ने मैनेजमेंट कमिटी की बैठक के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा की। अशरफ 6 जुलाई को पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा बने, उन्होंने उसी दिन नजम…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, 72 वर्षीय ने मैनेजमेंट कमिटी की बैठक के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा की। अशरफ 6 जुलाई को पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा बने, उन्होंने उसी दिन नजम सेठी की जगह लेते हुए चेयरमैन के रूप में जगह ली।
अशरफ ने कहा कि, "मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है। अब यह प्रधान मंत्री [अनवार-उल-हक कक्कड़] पर निर्भर है, वह जिसे भी नामांकित करते हैं [वह मेरी जगह लेगा]।"
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 72 वर्षीय अशरफ ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BoGs) के गठन में अपनी भूमिका भी छोड़ दी है। अशरफ ने शुक्रवार को लाहौर में पीसीबी की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चौथी मैनेजमेंट कमिटी की मीटिंग की अध्यक्षता की और बोर्ड के सदस्यों को वर्तमान क्रिकेट मामलों को संबोधित किया। मीटिंग के अंत में उन्होंने चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की।