ZIM vs NED: नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराया, तेजा निदामानुरू ने जड़ा शतक
ZIM vs NED: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को नीदरलैंड ने 3 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ नीदरलैंड ने तीन मैचों के वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड ने एक गेंद और 3 विकेट रहते मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए तेजा निदामानुरू ने 96 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कॉलिन अकेरमैन ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण 50 रन बनाएं।
जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी करते हुए वेलिंग्टन मसाकाद्जा 10 ओवर में 36 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, दो विकेट रिचर्ड नगारवा और एक विकेट ब्रैड इवांस के नाम रहा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi