T20 WC 2024 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद जिम्बाब्वे के हेड कोच डेव हॉटन ने दिया इस्तीफा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालीफाई न कर पाने और बाद में खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्ते में खराबी को बताते हुए ज़िम्बाब्वे के हेड कोच डेव हॉटन (Dave Houghton) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ज़िम्बाब्वे नामीबिया और युगांडा से हारकर 2024…
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालीफाई न कर पाने और बाद में खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्ते में खराबी को बताते हुए ज़िम्बाब्वे के हेड कोच डेव हॉटन (Dave Houghton) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ज़िम्बाब्वे नामीबिया और युगांडा से हारकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा।
बोर्ड ने एक बयान में कहा, "जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे सीनियर मेंस नेशनल टीम के हेड कोच के पद से डेव हॉटन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।" 66 वर्षीय हॉटन को पिछले साल जून में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर छह वनडे और ट्वेंटी-20 हार के बाद लालचंद राजपूत की जगह जिम्बाब्वे का कोच नियुक्त किया गया था।