ICC WORLD T20 2012: टी-20 वर्ल्ड कप 2012 ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट में नई जान फूंकने का काम किया था। साल 1975 और 1979 में एक-दिवसीय विश्वकप को जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम की साख कहीं खो चुकी थी। डैरेन सैमी की कप्तानी में ना केवल वेस्ट इंडीज टीम ने मेजबान श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता बल्कि विश्व भर की टीमों को यह संकेत दे दिया कि लंबे समय तक वह क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट पर राज करने वाली है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2012 का आयोजन श्रीलंका में किया गया था। दिग्गजों से सजी श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन एक बार फिर वह फाइनल का तिलिस्म तोड़ने में नाकामयाब साबित हुई और उसे वेस्ट इंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। 2007 में श्रीलंका को एकदिवसीय क्रिकेट के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने, 2009 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान ने जबकि 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत ने हराया था।
वेस्ट इंडीज को ग्रुप स्टेज में करना पड़ा था दिक्कतों का सामना