मेजबान भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानि 11 अक्तूबर के दिन दिल्ली में मुकाबला होने जा रहा है। ये वही मैदान है जहां दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर और टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक का नया कीर्तिमान स्थापित किया था। ऐसे में इस मैच में भी कई रिकॉर्ड्स के टूटने की उम्मीद है। आइए आपको उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में टूट सकते हैं।
3. रोहित शर्मा क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन इस मैच में वो पिछले मैच की कमी को भी भरने की कोशिश करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अभी भी केवल तीन छक्कों की जरूरत है। ऐसे में हो सकता है कि वो इसी मैच में ये रिकॉर्ड तोड़ दें।वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल बाद रोहित फिलहाल 452 मैचों में 551 छक्के लगा चुके हैं। इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप के 17 मैचों में रोहित के नाम 23 छक्के हैं। आज पांच और छक्के उन्हें टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्कों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने में मदद करेंगे। तेंदुलकर ने 45 मैचों में 27 छक्के लगाए हैं। रोहित ने अपने करियर में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो वनडे खेले हैं लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।