Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 भारतीय खिलाड़ी जिनसे है युवराज सिंह के 6 गेंदों पर 6 छक्कों के रिकॉर्ड को खतरा

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 1 ओवर में 6 छक्के लगाए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 04, 2021 • 13:45 PM
Cricket Image for 3 Indian Players Who Can Break Yuvraj Singh Record Of 6 Sixes
Cricket Image for 3 Indian Players Who Can Break Yuvraj Singh Record Of 6 Sixes (Image Source: Youtube)
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 1 ओवर में 6 छक्के लगाए हैं। युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाए थे। युवराज सिंह के अलावा भारत के रवि शास्त्री भी घरेलू क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर चुके हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम जो युवराज सिंह की तरह इंटरनेशल मैच में टीम इंडिया के लिए लगातार 6 छक्के लगा सकते हैं। 

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर सकते हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 227 वनडे मुकाबलों में 244 छक्के लगाए हैं। वहीं 111 टी-20 मैचों में रोहित के नाम 133 छक्के हैं।

Trending


ऋषभ पंत: टीम इंडिया के विकेटीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे-लंबे छक्के लगाने कि लिए जाने जाते हैं। ऋषभ पंत में वो काबिलियत है कि वह 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दें। ऋषभ पंत ने अब तक खेले 18 वनडे मुकाबलों में 18 छक्के लगाए हैं। वहीं 33 टी-20 मैचों में पंत के नाम 21 छक्के हैं।

हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या युवराज सिहं के 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने अब तक खेले 60 वनडे मुकाबलों में 54 छक्के लगाए हैं। वहीं 48 टी-20 मैचों में हार्दिक पांड्या के नाम 30 छक्के हैं। हार्दिक पांड्या फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement