Cricket Image for 3 Indian Players Who Should Retire From One Format Of Cricket (Image Source: Google)
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट का शेड्यूल काफी व्यस्त है। लगातार क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को हर सीरीज से पहले खुद को फिट और तरोताजा रखना काफी मुश्किल होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 3 खिलाड़ियों का नाम जिन्हें तीनों फॉर्मेट में से किसी एक में से संन्यास का ऐलान कर लेना चाहिए।
भुवनेश्वर कुमार: टीम इंडिया के भरोसेमंद गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने पूरे करियर के दौरान अक्सर चोट से परेशान रहे हैं। 31 साल के भुवनेश्वर कुमार को अगर लंबे समय तक क्रिकेट खेलना है तो फिर उन्हें क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेना पड़ सकता है। भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर भी हैं ऐसे में वनडे और टी-20 क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा खेलने के लिए भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट के अलविदा कह सकते हैं।


