Suryakumar Yadav (BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दमदार प्रदर्शन से कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, जिसमें हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ियों के नाम है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं,जिन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब तक टीम इंडिया मे मौका नहीं मिला है,आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में।
सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में पहला नाम चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का है। सूर्यकुमार ने भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के साथ-साथ आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 392 रन बनाए हैं।

