आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दिल्ली ने लीग स्टेज में खेले गए 14 मैच में से पांच में जीत दर्ज की और नौ में उसे हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में टीम सफर नौंवे नंबर पर खत्म हुआ। इस सीजन चोटिल होने के चलते ऋषभ पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं थे उनकी जगह डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। दिल्ली के लिए वॉर्नर औऱ उप-कप्तान अक्षर पटेल के अलावा कोई खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। आए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी, जिन्हें आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम से रिलीज कर सकती है।
मनीष पांडे
आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय मनीष पांडे को अगले सीजन से पहले दिल्ली रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली ने मनीष को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मनीष पांडे ने इस सीजन 9 पारियों में 17.78 की औसत औऱ 109.58 की स्ट्राईक रेट से 160 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 50 रन रहा।

