3 स्टार क्रिकेटर जो T20 World Cup 2024 के बाद ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में दो भारत के दिग्गज (Image Source: Google)
T20 World Cup 2024 News in Hindi: वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत होगी। इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। दुनिया के कई स्टार क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो शायद आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दें।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा रहें हैं, वह 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप के जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। रोहित इस फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं, उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतक दर्ज है। उन्हें आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी चुना गया है।