Cricket Image for 3 Players Who Were Only Part Of The Playing Xi Being The Captain (Image Source: Google)
क्रिकेट हो या फिर अन्य कोई खेल हर गेम में कप्तान की अहम भूमिका होती है। लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनकी टीम में जगह सिर्फ कप्तान होने के नाते ही रही। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों का नाम जिन्हें सिर्फ कप्तान होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
सरफराज अहमद: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद एक सफल कप्तान तो रहे लेकिन कभी भी वह अपनी बल्लेबाजी की वजह से टीम को प्रेरणा देने में नाकामयाब रहे। सरफराज अहमद ने बल्ले से लगातार नाकामी झेली इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था। सरफराज अहमद के पूरे करियर को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी टीम में जगह सिर्फ कप्तान होने के नाते ही रही।


