दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की जब-जब बात होती है तो दो नाम अक्सर लबों पर आ जाते हैं। वो दो नाम हैं महेंद्र सिंह धोनी और रिकी पोंटिंग। ये दोनों कप्तान सभी प्रमुख खिताब जीतकर अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं। एमएस धोनी ने एशिया कप, आईपीएल और अब समाप्त हो चुके चैंपियंस लीग टी 20 के साथ सभी आईसीसी ट्राफियां जीती हैं, लेकिन इसके बावजूद वो रिकी पोंटिंग की कप्तानी के कुछ रिकॉर्ड हैं जिन्हें नहीं तोड़ पाए। आइए देखते हैं कि रिकी पोंटिंग के वो तीन रिकॉर्ड कौन से हैं, जो धोनी कप्तान के रूप में नहीं तोड़ पाए।
1. कुल मिलाकर कप्तानी का रिकॉर्ड
जहां तक धोनी के कप्तानी करियर का सवाल है तो, एमएस धोनी का कप्तान के रूप में जीत प्रतिशत 53.78% है। उनकी कप्तानी में, भारतीय टीम ने 2007 से 2016 के बीच अपने 331 मैचों में से 178 जीते। वहीं, रिकी पोंटिंग की बात करें तो, पोंटिंग की कप्तानी में, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2002 से 2012 के बीच अपने 324 मैचों में से 220 में जीत हासिल करके 67.90 का जीत प्रतिशत हासिल किया।